Home > Archived > जनमानस

जनमानस

हर रोज होती है लूट की घटना


हमारे शहर में हर रोज आये दिन लूटपाट की घटनाएं होती हैं, फिर भी लोग सावधान एवं होशियार नहीं हो रहे हैं और लम्बी चौड़ी रकम लेकर घर से या बैंक से निकलते है। इतनी बड़ी रकम लेकर निकलना दुर्घटना को बुलाना है। लूटपाट की घटना होने के बाद व्यक्ति रोता है। अपनी सुरक्षा स्वयं करो पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध है कि एकांत एवं बैंक के पास पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे लूटपाट की घटनाओं से बचा जा सके एवं व्यक्ति भी अपनी लम्बी रकम लेने पर अपने साथ सुरक्षा की व्यवस्था लेकर चलें।

अशोक शिरढोणकर

Updated : 3 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top