राष्ट्रपति ने जीसैट-6 संचार उपग्रह के प्रक्षेपण पर बधाई दी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आधुनिक संचार उपग्रह जीएसएटी-6 के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी है।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इसरो के अध्यक्ष ए.स. किरन कुमार को भेजे अपने संदेश में आधुनिक संचार उपग्रह जीएसएटी-6 को ले जाने वाले जीएसएलवी डी6 के सफल प्रक्षेपण पर, अभियान से जुड़े वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, प्रौद्योगिकीविदों और अन्य सभी लोगों को शुभकामनाएं भेजी है। उन्होंने कहा कि पूरा देश उनकी कड़ी मेहनत के लिए आभारी है और हमें उन पर गर्व है।
गौरतलब है कि जीसैट-6 संचार उपग्रह को ले जाने के लिए जीएसएलवी डी6 को गुरुवार शाम आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया था। इस आधुनिक संचार उपग्रह के निर्माण में 400 करोड़ रुपये की लागत आई है।

Next Story