ईशांत ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया: चेतन

नई दिल्ली । विदेशी पिचों पर लचर प्रदर्शन के लिये आलोचना का शिकार हुए ईशांत शर्मा का बचाव करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने कहा कि ईशांत ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया। चेतन का मानना है कि ईशांत को मिले दो विकेट से ही उपमहाद्वीप की पिचों पर स्पिनरों को अच्छी मदद मिल रही है।
चेतन ने कहा, ‘‘ईशांत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। मैंने श्रीलंका में करीब आधा घंटा उससे बात की। वह काफी परिपक्व तेज गेंदबाज की तरह बात कर रहा है। वह उन शर्मीले गेंदबाजों में से नहीं हैं जो सीनियर्स से नजरें बचाते हैं। वह आकर बात करता है जिससे उसके आत्मविश्वास का पता चलता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसे पता है कि वह क्या कर रहा है। उसका साथ देने के लिये वरूण आरोन और उमेश यादव जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी अभी टीम से जुड़े नहीं है। तेज गेंदबाजी में कोई दिक्कत नहीं है। उपमहाद्वीप की पिचों पर तेज गेंदबाजों को दो तीन विकेट मिलना भी अच्छा कहा जायेगा।’’ अपने एक दशक के कैरियर में 23 टेस्ट और 65 वनडे खेल चुके 49 बरस के शर्मा ने कहा, ‘‘इन गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की पिचों पर विकेट लेने की क्षमता है। उमेश और वरूण के पास रफ्तार है। अनुभव से वे और निखरेंगे। सीनियर्स और कोचों से बात करके अनुभव आता है।’’