Home > Archived > रोजर फेडरर ने जीता सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस खिताब

रोजर फेडरर ने जीता सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस खिताब

नई दिल्ली । स्विटजरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस खिताब जीत लिया है। फेडरर ने फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को 7–6, 6–3 से हराकर सातवीं बार खिताब जीता। इससे पहले फेडरर ने सेमीफाइनल में एंडी मर्रे को हराया था।
जीत के बाद फेडरर ने कहा, ‘‘यह बेहतरीन जीत है। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी चूंकि मैने कुछ समय से खेला नहीं था।’’ इस जीत से वह मर्रे को पछाड़कर रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज हो जायेंगे। वहीं 31 अगस्त से शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन में उन्हें दूसरी वरीयता मिलेगी। फेडरर का यह 87वां एटीपी खिताब और 24वीं मास्टर्स ट्राफी है।

Updated : 24 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top