पाक ने भारत को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

पाक ने भारत को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी
X

नई दिल्ली | पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि भारतीय खुफिया एजेंसी पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनएसए स्तर की बैठक रद्द होने के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए सरताज अजीज ने कहा कि भारत सरकार ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे कि वो ही सुपर पावर हो, लेकिन हम भी कम नहीं है।
अजीज ने कहा कि पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न राष्ट्र है और हम जानते हैं कि अपने देश की रक्षा कैसे की जाती है। अजीज ने कहा कि हमारे पास भी इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि भारतीय खुफिया एजेंसी पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने के काम में लगी है।
अजीज ने भारत की ओर से लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे सिर्फ प्रोपेगेंडा करार दिया। यही नहीं अजीज ने कश्मीर का मामला उठाते हुए कहा कि अगर भारत के लिए कश्मीर कोई मुद्दा ही नहीं है, तो उसने वहां अपने सात लाख फौजियों को क्यों तैनात कर रखा है।

Next Story