आईसीसी ने संगाकारा को उनके सफल कैरियर के लिए दी बधाई

नई दिल्ली | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आईसीसी) डेविड रिचर्डसन ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को एक बेहद सफल कैरियर पर बधाई देते हुए कहा, “संगाकारा ने अपने शानदार कैरियर के दौरान उत्कृष्ट विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के स्तर को बनाए रखा। हम कुमार और उनके परिवार की खुशी की कामना करते हैं और उन्हें क्रिकेट में योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं।”
संगाकारा ने अपने 15 साल के कैरियर के दौरान 134 टेस्ट में 12,400 रन बनाने के साथ ही 182 कैच (131 कैच बतौर विकेटकीपर) व 20 स्टम्पिंग किये हैं। संगा ने 404 एकदिवसीय में 14,234 रन बनाने के साथ 402 कैच (383 कैच बतौर विकेटकीपर) व 99 स्टंपिंग किये हैं। साथ ही संगाकारा ने 56 टी-20 में 1,382 रन बनाये हैं, विकेटकीपर के तौर पर 26 कैच व 20 स्टंपिंग किये हैं।
संगाकारा ने 15 टेस्ट और 45 एकदिवसीय में श्रीलंकाई टीम का नेतृत्व किया है। उनकी कप्तानी में श्रीलंकाई टीम विश्वकप 2011 में फाइनल में भी पहुंची थी।

Next Story