Home > Archived > जंगल के कारण अटकती हैं विकास योजनाएं : महदेले

जंगल के कारण अटकती हैं विकास योजनाएं : महदेले

शुक्ल, दिग्विजय सिंह और तिवारी ने कराई फर्जी नियुक्तियां

शिवपुरी। प्रदेश की पीएचई मंत्री और शिवपुरी की प्रभारी मंत्री कुसुम महदेले ने शनिवार को अपने शिवपुरी प्रवास के दौरान स्वीकार किया कि नेशनल पार्क के कारण शिवपुरी विकास योजनाओं में दिक्कतें आती हैं। आसानी से वन विभाग की मंजूरी नहीं मिलती और सर्वोच्च न्यायालय की अनुमति भी लेना पड़ती है। इसी कारण सिंध जलावर्धन योजना में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुश्री महदेले ने कहा कि यह कहना सत्य नहीं है कि जो जलावर्धन योजना तय समय में दतिया में पूर्ण हो गई वह शिवपुरी में क्यों नहीं हुई? उन्होंने कहा कि दतिया में नेशनल पार्क का अड़ंगा नहीं है जबकि यहां वन विभाग की अनुमति लेना पड़ती है। उन्होंने कहा कि सिंध जलावर्धन योजना के लिए दोशियान कंपनी से बातचीत चल रही है और बातचीत से ही सब हल निकलते हैं। वन विभाग और सर्वोच्च न्यायालय की मंजूरी मिलने के बाद सिंध जलावर्धन योजना का कार्य शुरू हो जाएगी। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि योजना के राजनीतिकरण और कांग्रेस द्वारा श्रेय लेने के प्रयासों के चलते सिंध योजना में विलंब हो रहा है तो सुश्री महदेले ने प्रति प्रश्न किया कि कांग्रेस है कहां? प्रदेश में जनता ने कांग्रेस को नकार दिया। सभी 16 नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा है और अभी हाल में जिन 10 नगरपालिका के चुनाव हुए उनमें आठ पर भाजपा को विजयश्री हासिल हुई है। शिवपुरी की जीर्ण-शीर्ण सड़कों को बनाने संबंधी सवाल के जवाब में पीएचई मंत्री ने कहा कि जब तक शहर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से नहीं बन जाता तब तक सड़कें बनाना संभव नहीं है। शिवपुरी की सड़कें बनाने के लिए फंड की कमी नहीं है और इसके लिए 128 करोड़ रुपये का फंड है। ड्रेनेज सिस्टम ठीक होने के बाद सड़कें बनेंगी हालांकि इससे जनता को असुविधा हो रही है लेकिन शासन बेवस है। हालांकि अस्थाई रूप से सड़कें बारिश के बाद ठीक कर दीं जाएंगी। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि एक चैनल के सर्वे में 42 प्रतिशत लोगों की राय है कि व्यापम मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा ले लिया जाना चाहिए तो सुश्री महदेले ने कहा कि इसका अर्थ है कि 58 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री का इस्तीफा नहीं चाहते हैं फिर मुख्यमंत्री से क्यों इस्तीफा लिया जाये। उन्होंने स्वयं व्यापम घोटाला उजागर किया और इसके आरोपी जेल में हैं। जबकि नियुक्ति में घोटाला कांग्रेस शासन काल से वर्षों से प्रदेश में जारी है और कांगे्रस ने कभी घोटाले का पर्दाफाश करने का प्रयास नहीं किया।
विधानसभा न चलने देना अलोकतांत्रिक
सुश्री महदेले ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों द्वारा विधानसभा न चलने देना लोकतांत्रिक नहीं है। हालांकि इससे शासन और भाजपा को कोई नुकसान नहीं हुआ। बजट पहले ही पारित हो गया था लेकिन नुकसान जनता का हुआ। नुकसान उन विधायकों का हुआ जिनके प्रश्न और ध्यानाकर्षण विधानसभा में लगे हुए थे।

Updated : 23 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top