Home > Archived > छोटी रेल बंद करने के विरोध में आए कांग्रेसी

छोटी रेल बंद करने के विरोध में आए कांग्रेसी

काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, कल प्लेटफार्म चार पर होगा धरना

ग्वालियर, विशेष संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल द्वारा ग्वालियर से श्योपुर के बीच चलने वाली छोटी रेल को 23 अगस्त से बंद किए जाने के विरोध में कांग्रेसी सड़कों पर उतर आए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्लेटफार्म नम्बर चार से घोसीपुरा और मोतीझील तक जनजागरण यात्रा निकाली। नाराज कार्यकर्ता 24 अगस्त को प्लेटफार्म नम्बर चार पर धरना देंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.दर्शन सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन ग्वालियर के प्लेटफार्म नम्बर चार पर पहुंचे और मंडल द्वारा सिंधिया रियासत के समय से संचालित हो रही ऐतिहासिक नैरोगेज लाइन पर छोटी रेल बंद करने के निर्णय पर तीखी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मंडल ऐसा करके एक ऐतिहासिक चीज को समाप्त करने पर तुली है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्लेटफार्म नम्बर चार से जनजागरण यात्रा भी निकाली।


आर्थिक भार पड़ेगा
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ग्वालियर से श्योपुर और श्योपुर से ग्वालियर तक आने-जाने वाले यात्रियों पर इस गाड़ी के बंद होने से आर्थिक भार बढ़ जाएगा। इस लाइन पर चलने वाली एक डीआरसी गाड़ी को बंद करने से इसका लाभ उठा रहे यात्रियों को अन्य साधनों से आने-जाने में 100-100 रुपए खर्च करना पड़ेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में सुनील शर्मा, बाल खांडे, लतीफ खां, कल्लू दीक्षित, सुरेन्द्र सिंह परमार, आनन्द शर्मा, रामसुन्दर रामू, सुधीर गुप्ता, शीतल अग्रवाल, कुलदीप कौरव प्रमुख हैं।

Updated : 23 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top