अस्सी लाख से अधिक लोग पढ़ रहे हैं संस्कृत

सरस्वती शिशु मंदिरों में मनेगा संस्कृत सप्ताह, कल से शुरू होंगे कार्यक्रम
ग्वालियर। ग्राम भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों के भैया बहनों एवं आचार्य परिवार द्वारा 23 अगस्त से पूरे जिले में संस्कृत सप्ताह मनाया जाएगा। जिला प्रभारी राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि संस्कृत भाषा को जन-जन की भाषा बनाने के उद्देश्य से संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में प्रधानाचार्य, आचार्य परिवार, संयोजक मंडल एवं बाल भारती, पूर्व छात्र परिषद के छात्रों की एक-एक टोली बनाई जाएगी। उस टोली द्वारा कर पत्रक, स्टीकर एवं साहित्य लेकर घर-घर अभियान द्वारा सम्पर्क किया जाएगा। जिले के अधिक से अधिक गांवों में संपर्क की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि विद्याभारती के 5 आधार भूत विषयों में से एक विषय संस्कृत है। यह पूरे देश के विद्यालयों में पढ़ाई जाती है। भारत में इस समय 80 लाख से ज्यादा लोग संस्कृत पढ़ रहे हैं।


तुलसी जयंती पर होगी अंताक्षरी प्रतियोगिता

ग्राम भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बरई में महाकवि तुलसीदास जयंती के अवसर पर अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य एवं संकुल प्रमुख विवेक पाठक ने बताया कि भैया-बहनों, शिशु वर्ग एवं बाल वर्ग दोनों के दो-दो दल बनाकर रामचरित मानस की चौपाई, दोहा, सोरठा आदि विषय के आधार पर अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर निर्णायक तहसील प्रभारी नारायण प्रसाद दुबौलिया, संयोजक देवेन्द्र दत्त पाठक एवं संकुल प्रमुख रहेंगे।

विषय प्रशिक्षण वर्ग 23 व 24 को

सरस्वती शिशु मंदिरों के आचार्य दीदियों का संकुल स्तरीय एक दिवसीय विषय प्रशिक्षण बरई संकुल का स.शि.म बरई में 23 अगस्त को प्रात: 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा। 24 को चीनौर संकुल का स.शि.म चीनौर में 11 से शाम 5 बजे तक चलेगा। शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने में विषय प्रशिक्षण वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान है। इसमें प्रायोगिक विषय और सहायक सामग्री के साथ आचार्य विषय की प्रस्तुति करते हैं। प्रत्येक विषय को सरलतम ढंग से पढ़ाने के गुर सिखाएं जाते हैं।

Next Story