Home > Archived > राहत पाकर खिले बाढ़ पीडि़तों के चेहरे

राहत पाकर खिले बाढ़ पीडि़तों के चेहरे

उकावद में पीडि़तों को प्रदान की गई राहत सामग्री


गुना। उकावद गांव में स्वतंत्रता दिवस की शाम आई प्राकृतिक आपदा में खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर घर की छत खो चुके पीडि़तों की मदद के लिए समाजसेवी संस्थाएं आगे आईं। गुरुवार को संस्थाओं ने गांव पहुंचकर प्रभावित ग्रामीणों को कपड़ा, बर्तन सहित दैनिक उपयोग की वस्तुओं का वितरण किया। प्राकृतिक आपदा में 26 परिवारों के घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, जबकि 24 परिवारों के मकानों को पचास फीसदी नुकसान पहुंचा है। इस तरह करीब 50 परिवारों के 250 सदस्यों के सामने खाने-पीने, रहने सहित दैनिक उपयोग की वस्तुओं का संकट खड़ा हो गया है। इसी क्रम में पिछले दिनों कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले के साथ गांव का जायजा लिया, जहां सरकारी राहत के अलावा समाजसेवी संस्थाओं से भी मदद की अपील की गई थी। इसी क्रम में गुरुवार को शिवांगी एजुकेशन सोसाइटी ने 50 साड़ी, 50 चादर, लायंस क्लब ने २५० लोगों को पहनने के कपड़े, शाकुंतल्य जनकल्याण समिति ने 50 बच्चों को कपड़े एवं पालीथिन, कौमी खिदमतगार समिति ने 50 बच्चों को स्वेटर, रोटरी क्लब ने 200 कंबल एवं 100 तौलिया, लक्ष्य शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ने फुटवियर, बाल विकास विद्या समिति ने 50 थाली, गैस एजेंसी-पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने 150 जोड़ा पेंश-शर्ट, सूचना सेवा समिति ने 100 ग्लास स्टील के वितरण किए। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती, मां रेणुका महिला मंडल ने भी घरेलू व खाद्य सामग्री का वितरण किया।

Updated : 21 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top