धोखाधड़ी करने वाला इंस्टीट्यूट संचालक गिरफ्तार
शिवपुरी। बैराड़ सहित शिवपुरी में डी.एड. के छात्रों को फर्जी प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा दिलाने और उनसे रुपये ऐंठने वाले आरोपी श्रीराम इंस्टीट्यूट के संचालक अमोल रजक को गुरूवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में आरोपी से उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी ले रही है। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में और भी कॉलेजों पर कार्रवाई हो सकती है। उल्लेखनीय है कि सतेन्द्र उपाध्याय निवासी बैराड़ ने थाने मेें रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि श्रीराम इंस्टीट्यूट के संचालक अमोल रजक ने डीएडी की फर्जी परीक्षाएं आयोजित कराकर छात्रों को फर्जी प्रवेश पत्र जारी कर उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिये थे। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने गुरूवार को इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।