Home > Archived > ताऊ की गोली मारकर हत्या

ताऊ की गोली मारकर हत्या

शिवपुरी। बामौरकलां थाना क्षेत्र के ग्राम सुलारकला के कीदडखेड़ा मजरा में बीती रात्रि एक युवक ने शराब के नशे में धुत्त होकर अपने पिता से गाली गलौच की। उसे समझाने उसका ताऊ वहां पहुंचा तो युवक ने कट्टे से उस पर गोली चला दी। गोली जांघ में लगी लेकिन उपचार के दौरान घायल ताऊ की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पहले 307, 294, 25/27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया था लेकिन घायल की मौत के बाद इसमें धारा बढ़ाकर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। जानकारी के अनुसार देवेन्द्र ओझा पुत्र बाबूलाल ओझा उम्र 22 वर्ष बीती रात्रि 8 बजे गांव में शराब के नशे में धुत्त होकर गाली-गलौंच कर रहा था। उसे समझाने के लिए उसका पिता बाबूलाल वहां पहुंचा तो युवक ने उसे दुत्कारते हुए भगा दिया और उसे गंदी गंदी गालियां दीं। अपने पुत्र को न समझा पाने के कारण उसने अपने बड़े भाई तुलसीराम पुत्र पत्तीराम ओझा से सहायता मांगी। उससे कहा कि वह देवेन्द्र को समझाए। जिससे वह गांव में गाली गलौंच करना बंद करे। भाई की बात सुनकर तुलसीराम देवेन्द्र के पास पहुंचा और उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन देवेन्द्र ने उसे भी गालियां देनी शुरू कर दीं। इसी बीच आरोपी ने अपने पास रखे कट्टे से एक गोली तुलसी को निशाना बनाकर चला दी। गोली तुलसीराम की जांघ में लगी जिससे वह घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गये और घायल तुलसी को खनियांधाना स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां उसका रक्त अधिक बह जाने के कारण इलाज के दौरान रात्रि करीब साढ़े 11 बजे उसकी मौत हो गई।

Updated : 21 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top