Home > Archived > युवक से मारपीट कर 20 हजार लूटे

युवक से मारपीट कर 20 हजार लूटे

मुरैना। मिल एरिया रोड के कॉर्नर पर ई-कम्प्यूटर सेंटर चलाने वाले युवक को बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कुछ युवकों ने बुधवार की शाम 4 बजे उस समय घेर लिया जब वह दुकान से अपनी बिक्री की रकम बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने जा रहा था। बदमाशों ने उसकी मारपीट कर उससे 20 हजार रुपए लूट लिए। युवक पर अचानक हुए हमले व लूट की वारदात से लोग दहशत में आ गए। जानकारी के अनुसार दिव्यांश पुत्र खेमचन्द्र जैन 16 वर्ष मिल एरिया रोड पर ई-कम्प्यूटर सेंटर का संचालन करता है। दिनभर हुई बिक्री की रकम वह शाम को बैंक ऑफ बड़ौदा में अपने खाते में जमा करने के लिये रोजाना की तरह बुधवार की शाम 4 बजे जा रहा था तभी कुछ युवकों ने उसे घेर लिया व मारपीट कर उससे 20 हजार रुपए लूट लिए। बताया जा रहा है कि लुटेरों में से एक को दिव्यांश ने पहचान लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में जुटी है।

Updated : 20 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top