जम्मू-कश्मीर का दो दिवसीय दौरा करेंगे राहुल गांधी
X
नई दिल्ली | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 26 और 27 अगस्त को जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर जाने वाले हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य पाकिस्तान सेना की गोलाबारी से प्रभावित नागरिकों एवं गांवों का दौरा करना है।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर जाने वाले हैं। अपनी यात्रा के दौरान वह संघर्ष-विराम के उल्लंघन से प्रभावित जम्मू-कश्मीर के गांवों में पीड़ित नागरिकों के पास जाएंगे और उनसे मुलाकात करेंगे।
जानकारी हो कि कांग्रेस पार्टी ने सीमा पार से लगातार होने वाली गोलाबारी के मुद्दे को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने इन घटनाओं को नियंत्रित करने के केन्द्र सरकार के प्रयासों को विफल करार दिया है। कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान द्वारा संघर्ष-विराम के उल्लंघन कर आतंकी हमलों में वृद्धि के लिए राज्य की पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार पर भी हमला किया है।