पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प

जन अभियान परिषद ने रोंपे विभिन्न प्रजातियों के 4100 पौंधे
गुना। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया गया। परिषद ने भिडरा, सकतपुुर, महुगढ़ा, गढा, बगोनिया, देवगढ़, खेरीखता, बावरोदा, पुरेनी, तरावटा, लहरघाट, देवरीमार, पिपरोदागिर्द, हिनोतियागिर्द, रानीगंज, भदौरा, बेहटाघाट, माना, ताजपुर, विलोदा, प्रस्फुटन समितियों में 4100 पौधो का रोपण किया। जिसमें गुलमोहर, आम, आंवलाा, अमरूद, नीम, पीपल, जामून, शीशम, बांस, आदि के पौधों का रोपण किया गया । इस दौरान ब्लॉक समन्वयक अमित गोयल ने बताया कि वृक्षों द्वारा पृथ्वी का तापमान ठीक करने के लिये अधिक से अधिक संख्या में पौधों का रोपण कर उनका संरक्षण करना बहुत आवश्यक हो गया हैं, कारण बढ़ते हुए प्रदुषण एवं अल्प वर्षा को ठीक करने के लिये पौधों का रोपण करना अति आवश्यक है। पेड़ हमारे लिये प्राणवायु व कई प्रकार की औषधियां प्रदान करते है जो हमारे दैनिक जीवन के लिए बहुत जरूरी होती है ।

Next Story