Home > Archived > रिश्वत लेते पकड़ा पटवारी

रिश्वत लेते पकड़ा पटवारी

भिण्ड | लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है। वह जमीन के बंटवारे के लिए घूस की मांग कर रहा था और रिश्वत की दूसरी किस्त लेने के लिए जैसे ही मंगलवार की सुबह उसने हाथ बढ़ाया, पहले से जाल फैलाए खड़ी लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी अनुसार केशव सिंह पुत्र मान सिंह ढीमर उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं. तीन बनियाना मोहल्ला अटेर ने जमीन के बंटवारे के लिए पटवारी मनोज जैन पुत्र देवेन्द्र जैन निवासी शहीद चौक हाऊसिंग कालोनी जो अटेर के अल्फा 16 का पटवारी से बात की तो पटवारी ने इसके बादले में केशव से बीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की।
काफी बातचीत के बाद पटवारी 15 हजार रुपए में राजी हो गया। केशव ने पटवारी को 12 अगस्त को पांच हजार रुपए दे दिए और दूसरी किस्त 18 अगस्त को देनी थी तभी फरियादी केशव ने इस बात की जानकारी लोकायुक्त टीम को दी। जिसके चलते लोकायुक्त टीम के डीएसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया, टीआई आरबी शर्मा, अतुल सिंह, नरेन्द्र त्रिपाठी, शैलेन्द्र गोविल, आलोक त्रिवेदी, आरक्षक धीरज नायक, उमेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, ने आरोपी पटवारी को उसके ही घर से रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया।

Updated : 19 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top