मुआवजा राशि का नहीं हुआ भुगतान

गुना। ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से खराब हुई फसल की स्वीकृत मुआवजा राशि किसानों के खाते में अभी तक नहीं पहुंचने पर बांसखेड़ी के करीब एक आधा दर्जन से अधिक किसानों जनसुनवाई में कलेक्टर से ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में किसान रविन्द्र पुत्र पहलवान सिंह, अमरसिंह पुत्र कमलसिंह, फेरन पुत्र वेसू आदिवासी, लम्पी पुत्र पुन्ना आदिवासी, बद्रीप्रसाद पुत्र तुलसीराम साहू, कालूराम पुत्र सुखलाल प्रजापति, तुला पुत्र वुद्धा चिढ़ार एवं बृजमोहन पुत्र नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि बांसखेड़ी पटवारी हल्का नं. 25 में गत वर्ष ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से फसलें बर्वाद को गईं थी, इसके बाद तहसीलदार द्वारा उक्त फसलों का सर्वे किया गया था।

Next Story