बाढ़ में बहे दो शिक्षक, एक की मौत

भोपाल। परवलिया इलाके में सोमवार को खेजड़ा नदी की बाढ़ में दो शिक्षक बह गए। एक को लोगों ने बचा लिया, लेकिन दूसरा करीब आधा किमी बहता चला गया। उसकी मौत हो गई। बताया जाता है रपटे पर बाढ़ का पानी होने के बावजूद उन्होंने मोटरसाइकिल निकालने की कोशिश की थी। कोलार रोड (ललिता नगर) के रहने वाले 32 साल के सौरभ खरे गुनगा के कोठार स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में टीचर थे। वे अपने साथी शिक्षक करोंद के रहने वाले भूपेश सिंह चौहान के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। भूपेश विकलांग हैं। सौरभ बाइक चला रहे थे। शाम को तेज बरसात के कारण खेजड़ादेव नदी का पानी भी रपटे के ऊपर से बह रहा था। शेष 7 पेज 13 पर
कई वाहन आसपास रुके थे। लोगों के मना करने के बाद भी सौरभ ने बाइक रपटे से निकालने की कोशिश की। तेज बहाव के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों नदी में बह गए। वहां मौजूद लोगों ने भूपेश को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन सौरभ पानी में बह गए। करीब आधा किलोमीटर दूर सौरव का शव झाडिय़ों में फंसा मिला।
सौरभ की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी। घर में सौरभ की मां शारदा खरे और सौरभ की पत्नी हैं। सौरभ की पत्नी भी स्कूल में टीचर हैं। सौरभ अपनी पत्नी को लालघाटी छोड़ते थे। इसके बाद वह भूपेश को साथ लेकर अपने स्कूल कोठार जाते थे। सोमवार की शाम भी वह भूपेश को लालघाटी उतारने के बाद अपनी पत्नी को साथ लेकर वापस घर लौटते। लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। पत्नी उसका लालघाटी पर इंतजार कर रहीं थी। पुलिस ने सौरभ के परिजनों को भी सूचना दे दी थी। परिजन हमीदिया अस्पताल स्थित मर्चूरी पहुंच गए थे। बताते हैं कि सौरभ इकलौते बेटे थे।

Next Story