Home > Archived > दुर्घटनाओं में पांच की मौत

दुर्घटनाओं में पांच की मौत

एक ही परिवार के तीन लोगों को डम्पर ने कुचला

भिण्ड। भिण्ड जिले में मंगलवार को हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। मेहगांव-मुरैना रोड पर ग्राम हीरापुरा हेट के पास तेज गति से आ रहे डम्पर ने एक मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं गोहद क्षेत्र में तेज दौड़ती हुई नीलगाय ने एक वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। तीसरी दुर्घटना भिण्ड रोड पर हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार खडि़हार (सिहोनियां) निवासी लटूरी जोशी अपनी पत्नी व बच्चे के साथ दंदरौआ धाम में दर्शन के बाद वापस मुरैना जा रहे थे। ग्राम हीरापुरा के पास तेज गति से आ रहे एक डम्फर क्रमांक एमपी07 जीए 5060 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे लटूरी जोशी 50 वर्ष, उनकी पत्नी मिथलेश 45 वर्ष व बेटा कुलदीप की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को अंत:परीक्षण कराकर उपस्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव भेज दिया तथा डम्फर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी प्रकार गोहद क्षेत्र के नूरगंज वार्ड क्र.पांच का निवासी सुलेमान खां अपने घर के बाहर खड़े थे तभी तेज दौड़ती हुई एक नीलगाय ने उनमें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसी थाना क्षेत्र में शेरपुर गांव के निवासी जितेन्द्र पुत्र सुमेर सिंह चौहान अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर भिण्ड जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

Updated : 19 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top