Home > Archived > राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पत्नी का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पत्नी का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की पत्नी का निधन, लंबे समय से थीं बीमार
X

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे 74 साल की थीं। दिल्ली में आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे नौ दिन से आईसीयू में थीं। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। 7 अगस्त को उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था। हॉस्पिटल के पीआरओ संजय कुमार के मुताबिक शुभ्रा मुखर्जी को सुबह कार्डिएक आया, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
गौरतलब है कि प्रणव के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही बीमार थी। उस दौरान भी उन्हें करीब 15 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पडा था। लेकिन, डॉक्टरों ने उस समय मौत के मुंह से बाहर निकाला था। लेकिन, इस बार डॉक्टर ऎसा करने में नाकाम रहें। उनकी मौत की खबर सुनते ही देशभर में शौक की लहर दौड गई। राष्ट्रपति के लिए यह बडा आघात है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अंतिम संस्कार कहां होगा।
गौरतलब है कि 7 अगस्त को दिल्ल में जब शुभ्रा मुखर्जी को ब्रेन हैमरेज हुआ था तो उस वक्त राष्ट्रपति ओडिशा के दौरे पर थे। जानकारी मिलते ही वे दौरा बीच में ही छोड दिल्ली लौट आए थे। मुखर्जी के साथ गई उनकी बहन और एक अन्य रिश्तेदार भी वापस लौट आए थे।
शुभ्रा मुखर्जी का जन्म बांग्लादेश के जैसोर में 17 सितंबर 1940 को हुआ था। 10 साल की उम्र में वे पूरे परिवार के साथ कोलकाता आ गई थीं। 58 साल पहले, 13 जुलाई, 1957 को उनकी शादी हुई थी। उनके परिवार में तीन बच्चे हैं-अभिजीत, इंद्रजीत और शर्मिष्ठा मुखर्जी। अभिजीत और शर्मिष्ठा मुखर्जी कांग्रेस में सक्रिय हैं।

Updated : 18 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top