बिहार को सवा लाख करोड का विशेष पैकेज, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान

बिहार को सवा लाख करोड का विशेष पैकेज, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान
X

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के लिए सवा लाख करोड रूपये के विशेष पैकेज का ऎलान किया। राज्य के आरा में कई सरकारी योजनाओं की शुरूआत करने पहुंचे पीएम मोदी ने यह ऎलान किया। जदयू ने इसे राजनीतिक रिश्वत करार दिया है। पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि यह मतदाताओं को लुभाने के लिए पैकेज है। आरा में आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने कहा, मैं आरा की धरती से बिहार की जनता को किया अपना वादा पूरा करता हूं। मुझे लगा कि 50 हजार करोड से कुछ नहीं होने वाला। आज मैं यहां से विशेष पैकेज का ऎलान करता हूं।
मैं आज वादा करता हूं। बिहार का भाग्य बदलने के लिए सवा लाख करोड रूपए दिए जाएंगे। इसके अलावा 40 करोड रूपये की योजनाएं पहले ही मंजूर की जा चुकी हैं। अगर दोनों को जोड दूं, तो कुल एक करोड 65 लाख करोड होंगे। इसमें नीतीश कुमार सरकार के पास पहले से बचे 8282 करोड रूपये शामिल नहीं हैं।
पीएम मोदी ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा, बिहार को बीमारू राज्य कहा तो यहां के सीएम नाराज हो गए। उन्हें डंके की चोट पर कहा, अब बिहार बीमारू राज्य नहीं है। सीएम जी आपके मुंह में घी-शक्कर। मैं आपकी बात को स्वीकार करता हूं, लेकिन अगर राज्य बीमारू नहीं हैं तो क्यों आप रोज कहते हैं कि हमें ये दो, हमें वो दो। बता दें कि मोदी ने गया रैली में बिहार को बीमारू बताया था, जिस पर नीतीश ने कडा आपत्ति जताई थी। मोदी ने कहा, अब तक बिहार को दो पैकेज मिल चुके हैं। बिहार और झारखंड के अलग होते वक्त 2003 में पैकेज दिया गया था। पर दिल्ली में सरकार बदली और हालात बदल गए। कडवा सत्य कहना पड रहा है।
अटलजी ने जो 10 हजार करोड का पैकेज दिया था, वह 2013 तक बिहार सरकार उन पैसों को खर्च नहीं कर पाई। एक हजार करोड रूपये उसमें बच गया था। पीएम ने कहा, पिछले कुछ महीनों में बिहार में उठापटक हुई। बिहार के स्वाभिमान को दांव पर लगा दिया गया। यहां के सीएम दिल्ली में पिछली सरकार (संप्रग) के सामने गिडगिडाएं, दे दो भया दे दो। उस वक्त दिल्ली सरकार ने बिहार के साथ क्या किया, वह बताना चाहता हूं। उस वक्त दिल्ली सरकार ने स्वाभिमान के साथ खिलवाड किया और केवल 12 हजार करोड रूपया दिया, जिसमें एक हजार करोड रूपये अटल जी के वक्त का ही था। लेकिन अभी तक बिहार केवल चार हजार करोड रूपये ही खर्च पाए हैं। मोदी ने कहा, मैं सत्ता में आया तो कहा कि बिहार को 50 हजार करोड रूपये देने की जरूरत है। पिछली बार जब आया तो संसद चल रही थी इसलिए बिहार में कुछ बताए बिना चला गया। इसके लिए भी मेरे बाल नोंच लिए गए। यहां तक कह दिया कि यह झूठा है, जनता की आंख में धूल झोंकने वाली बात है। आरा की धरती से बिहार की जनता को मैं अपना वादा पूरा करने आया हूं। मैं जिम्मेवारी ली तो मुझे दिल्ली के तरीके के बारे में पता नहीं था। मुझे लगा कि 50 हजार करोड से कुछ नहीं होने वाला। आज मैं यहां से विशेष पैकेज का ऎलान करता हूं। बिहार का भाग्य बदलने के लिए सवा लाख करोड रूपये दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा में दलित कार्ड भी खेला। उन्होंने 15 अगस्त को दिए अपने भाषण की बात आरा रैली में भी दोहराई। मोदी ने कहा कि हर बैंक कम से कम एक दलित को उद्योग लगाने के लिए लोन दे। मोदी ने आरा में 2200 करोड रूपए के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार टुकडों में नहीं सोचती इसलिए योजनाओं को पूरे देश में लगाने का निर्णय किया है।
मोदी ने कहा कि गडकरी ने महाराष्ट्र में फ्लाईओवरमैन की पहचान बनाई थी। अब वह बिहार के कोने-कोने को देश के कोने-कोने से जोडेंगे। सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे। गडकरी ने कहा कि मैं बिहार की इस धरती पर जो भी कहूंगा, वो हर बात पूरी होगी। हम बिहार की शक्लो-सूरत बदल देंगे। मोदी पटना से हेलीकॉप्टर से आरा पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। वह दोपहर दो बजे सहरसा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

Next Story