Home > Archived > न्यूजीलैंड से वर्ल्ड कप की हार का बदला चुकता करने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका

न्यूजीलैंड से वर्ल्ड कप की हार का बदला चुकता करने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका

सेंचुरियन | दक्षिण अफ्रीका की टीम जब 19 जुलाई यानी बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेलने उतरेगी तो उसका इरादा विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने का होगा। न्यूजीलैंड ने मार्च में आकलैंड में हुए विश्व कप सेमीफाइनल में आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर जीत दर्ज की थी।
कल शुरू हो रही यह श्रृंखला हालांकि उस मैच का रिप्ले नहीं है क्योंकि दोनों टीमों में कई अहम खिलाड़ी नहीं हैं। न्यूजीलैंड की टीम फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है जिसमें नियमित कप्तान ब्रेंडन मैकुलम और तेज गेंदबाज टिम साउदी नहीं हैं। ट्रेंट बोल्ट , कोरे एंडरसन, रोस टेलर और मिशेल सेंटनेर भी चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। इनके बगैर भी न्यूजीलैंड ने टी20 श्रृंखला में बराबरी करके अपना दम खम साबित किया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स हालांकि सेंचुरियन की धीमी पिच से चिंतित हैं। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी डेल स्टेन और वेर्नोन फिलैंडर की वापसी से मजबूत होगी जबकि लेग स्पिनर इमरान ताहिर भी टीम में लौट रहे हैं। तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल और बल्लेबाज जेपी डुमिनी टीम में नहीं हैं।

Updated : 18 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top