आजादी पर्व पर पुलिस हुई सतर्क

झांसी। देश भर में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महानगर में भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए पुलिस विभाग ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों पर सख्ती से जांच अभियान चलाया।
रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों पर राजकीय रेलवे पुलिस, आरपीएफ व पुलिस ने विशेष नजर रखी। जरूरत पडऩे पर यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की तलाशी लेने काफी सतर्कता रही।
इसके बाद बस स्टैण्ड पर भी पुलिस ने यात्रियों के सामान की चैकिंग की और आने-जाने वाले संदिग्धों से पूछताछ की। इससे शरारती तत्वों में हड़कम्प मचा रहा। इसी प्रकार शहर के प्रमुख चौराहों पर भी वाहनों की चैकिंग की गई।
उधर सूत्रों का कहना है, कि पुलिस 14 अगस्त को भी इस प्रकार का अभियान चलाएगी।

Next Story