बिना पंजीयन दौड़ रही थी स्कूल बस, मारुति वैन में गैस किट निशाने पर स्कूल वाहन

परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
गुना। बच्चों की जान से खिलवाड़ करते हुए बेधड़क शहर की सड़कों पर दौड़ रहे स्कूली वाहन अब कार्रवाई के निशाने पर आ गए है। इस संवेदनशील मसले पर आज परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान बिना पंजीयन सड़कों पर दौड़ती एक स्कूल बस सामने आई तो स्कूल की दो मारुति वैन को गैस किट से चलाया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। एआरटीओ मधु सिंह के मुताबिक तगड़े जुर्माने के बाद वाहनों को छोड़ा जाएगा। इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक स्कूली ऑटो पर भी कार्रवाई की गई। यह ऑटो क्षमता से अधिक बच्चों को भरकर शहर की सड़कों पर दौड़ रहे थे। जिन पर चालानी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा यातायात नियमों का मखौल उड़ाने वाले अन्य वाहनों को भी कार्रवाई के घेरे में लिया गया है।
जान से खिलवाड़ कर रहे है स्कूली वाहन
स्कूल वाहन नौनिहालों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। इनके द्वारा यातायात नियमों का खुले तौर पर मखौल उड़ाया जा रहा है। स्थिति यह है कि वाहनों में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे तो बैठाए ही जा रहे है, साथ ही स्कूल वाहन के रुप में पंजीयन और चालक के पास लायसेंस जैसी सामन्य औपचारिकताएं तक इन वाहनों में पूरी नहीं हो रही है।
परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने ओवरब्रिज पर जमाया डेरा
यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग ने आज सुबह स्कूल के समय ओवरब्रिज पर कार्रवाई के लिए डेरा जमाया। इस दौरान एआरटीओ मधु सिंह ने ने यातायात डीएसपी मानवेन्द्र सिंह के साथ मिलकर स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले वाहनों की जांच की। इस दौरान नानाखेड़ी और चौधरन कालोनी स्थित स्कूलों की दो वेन को पकड़ा गया, जो गैस किट लगाकर एलपीजी गैस से चल रही थीं। आरटीओ ने इन दोनों ही वाहनों को जब्त कर लिया। इसके अलावा ही एक स्कूली बस को भी पकड़ा गया। जिसका पंजीयन नहीं था। मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि इसके अलावा शहर में अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन से अधिक स्कूली ऑटो को पकड़कर चालानी कार्रवाई की गई। यह वाहन क्षमता से अधिक सवारियां भरकर दौड़ रहे थे।