पैसे का टोटा झेल रहा ट्रामा सेंटर

अभी और इंतजार, बजट के अभाव में ठप पड़ा कामकाज

अशोकनगर | जिला अस्पताल में करोड़ों रुपयों से बन रहा ट्रामा सेंटर का काम ठप हो गया है। यह काम कब तक शुरू होगा यह अभी भी पहेली बना हुआ है। इस काम की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारी भी काम शुरू होने के संबंध में कुछ भी नही बता रहे हैं। जिससे माना यही जा रहा है कि अभी और निर्माण कार्य पूरा होने का इंतजार करना पड़ेगा।
ज्ञात रहे जिला अस्पताल मेंं गत वर्षों से शुरू हुआ ट्रामा सेंटर का काम पिछले कुछ महीनों से ठप पड़ा हुआ है। यह काम ठप रहने के पीछे बजट का अभाव आडे आ रहा है। जबकि ट्रामा सेंटर तैयार न होने के कारण जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिलेवासियों को और इंतजार करना पड़ेगा। एक जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल मेंं ट्रामा सेंटर निर्माण के लिए 13 वे वित्त से 4 करोड़़ 48 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी। इस स्वीकृति के बाद काम की शुरूआत एक निर्माण एजेंसी द्वारा किया गया। पर जैसे ही निर्माण एजेंसी को भुगतान मिलना बंद हुआ तो एजेंसी ने काम कराना भी बंद कर दिया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के पीआईयू के ईई श्री पटेल ने बताया कि ट्रामा सेंटर का कार्य देख रही निर्माण एजेंसी को चालू वित्त वर्ष से पहले मार्च 2015 से राशि प्राप्त नही हुई है। इस कार्य के लिए शासन से बजट प्राप्त होते ही कार्य की शुरूआत होगी। शासन द्वारा 4 करोड़़ 48 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति हुई थी। इस स्वीकृति के बाद निर्माण एजेंसी को 1 करोड़ 60 लाख रुपये का ही भुगतान हुआ है। प्राप्त इस राशि से भवन निर्माण का कार्य कहीं अधिक का हो चुका है। ऐसे में आगामी वित्त वर्ष तक निर्माण कार्य के लिए करीब 10 माह तक और इंतजार करना पड़ सकता है।
इंतजार से पूरी हो रहीं उम्मीदें:
जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर निर्माण कार्य शुरू होने पर जिलेवासियों ने बेहद उम्मीदें लगाई थीं। इन उम्मीदों पर निर्माण कार्य आधा-अधूरा होने के कारण बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इंतजार करना पड़़़ रहा है। जिला अस्पताल में रोगियों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रहीं हैं। इस कारण से जिलेवासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज भी दूसरे जिलों पर आश्रित रहना पड़ता है।

Next Story