बिहार में प्रधानमंत्री की रैली के लिए कड़ी सुरक्षा

बिहार में प्रधानमंत्री की रैली के लिए कड़ी सुरक्षा
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में होने वाली आगामी रैली को देखते हुए भरत-नेपाल और भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। साथ ही बिहार स्थित सहरसा पहुंचने वाली सभी ट्रेनों की जांच भी शुरू कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी १८ अगस्त के एक रैली सहरसा में होने वाली है। इस रैली को लेकर ख़ुफ़िया एजेंसियों को जो रिपोर्ट मिली है, उसे देखते हुए नेपाल और बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी हैं। इसी के साथ रैली में मंडराते आतंकी खतरे को देखते हुए सुरक्षा के और कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बिहार में सहरसा आने वाली सभी ट्रेनों की जांच शुरू कर दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि पहले यह रैली 19 अगस्त को होनी थी, लेकिन अब यह रैली एक दिन पहले यानी १८ अगस्त को होने जा रही है।

Next Story