परीक्षा टलनेे से वापस लौटे परीक्षार्थी

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 अगस्त से होना थीं शुरू
अशोकनगर | स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार 11 अगस्त से शुरू होना थी। सुबह परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कॉलेज में पहुंच गए थे। परीक्षा शुरू होती इससे पहले कॉलेज प्रबंधन द्वारा परीक्षा निरस्ती की सूचना पटल पर चस्पा कर दी। जिससे परीक्षार्थियों को बगैर परीक्षा दिए ही वापस लौटना पड़ा।
इस संबंध में बताया गया है कि जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा बीए, बीएससी, बी-कॉम, बीएससी होमसाइंस परीक्षा जून-15 के तहत द्वितीय सेमेस्टर के नियमित, भूतपूर्व और असंस्थागत छात्रों के लिए ऐटीकेटी परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया था। जिसमें 11 अगस्त से ये परीक्षाएं शुरू कराई जाना थीं। लेकिन अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर इन परीक्षाओं को टाल दिया गया है। नियत तिथि और घोषित परीक्षा कार्यक्रम के तहत नेहरू महाविद्यालय में परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए सुबह पहुंच गए थे। जिन्हें कॉलेज प्रबंधन द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा निरस्ती पत्र को पटल पर चस्पा करके परीक्षार्थियों को अवगत कराया गया। निरस्त की गई एटीकेटी परीक्षा का अभी अगला कार्यक्रम घोषित नही किया गया है। यह परीक्षाएं कब शुरू होंगी इसको लेकर बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
परीक्षार्थी हुए परेशान:
जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक द्वितीय सेमेस्टर प्रणाली परीक्षा का घोषित कार्यक्रम निरस्त करने से परीक्षार्थियों में रोष था। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय द्वारा निरस्त किए गए कार्यक्रम से इस लिए नाराज थे कि पूर्व में घोषित कार्यक्रम की ऐनवक्त पर ही निरस्ती की सूचा दी गई। जिससे परीक्षार्थियों को दूरदराज इलाके से अना पड़ा। परीक्षा निरस्ती की सूचना पहले से ही दी जाना चाहिए थी। बगैर परीक्षा दिए वापस लौटे परीक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय के निर्णय को गलत बताते हुए परीक्षा संबंधी कार्यक्रमों में बदलाव समय से घोषित किए जाने ककी बात कही।