देश में है पर्याप्त अनाज भंडार : पासवान
X
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की जरूरत को पूरा करने लिए देश में खाद्यानों का पर्याप्त भंडार है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के अनुसार देश में अगस्त तक केंद्रीय पूल में खाद्यानों का 520.75 लाख टन खाद्यान्न का भंडार है।
पासवान ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए केंद्रीय पूल के 411.20 लाख टन खाद्यान संग्रहण मानदंडों की तुलना में 1 अगस्त, 2015 के अनुसार केंद्रीय पूल में खाद्यानों का 520.75 लाख टन भंडार था। जोकि लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) और ओडब्ल्यूएस के अधीन जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्यों और संघ शासित प्रदेशों से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर टीपीडीएस के अंतर्गत राशनकार्ड लाभार्थियों की संख्या 31 दिसंबर, 2014 के अनुसार 19.92 करोड़ थी। वर्ष 2014-15 के दौरान सरकार ने कुल 113171.16 करोड़ रूपए की सब्सिडी जारी की।