Home > Archived > जनसुनवाई छोड़ औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधीश, मरीजों के परिजन बाहर से दवाइयां लाते मिले

जनसुनवाई छोड़ औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधीश, मरीजों के परिजन बाहर से दवाइयां लाते मिले


ग्वालियर। अन्य कार्यालयों में हो रही जनसुनवाई का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधीश डॉ. संजय गोयल को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। जिन तीन कार्यालयों में उन्होंने निरीक्षण किया, वहां खामियां ही खामियां मिलीं। इस पर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाते हुए पांच के विरुद्ध कार्रवाई भी की।
मंगलवार को जब जिलाधीश तहसील कार्यालय मुरार पहुंचे तो उन्हें दोनों नायब तहसीलदार अनुपस्थित मिले। जन-सुनवाई का दिन सुनिश्चित होने के बावजूद तहसील कार्यालय में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताई और तहसीलदार मुरार अनिल राघव से फोन पर सम्पर्क साधते हुए दोनों नायब तहसीलदारों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिया। वहीं जिला चिकित्सालय मुरार के निरीक्षण के दौरान जिलाधीश को मरीजों के परिजन बाहर से दवाई लाते मिले। उन्हें देख परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन की शिकायत की, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिलाधीश ने डॉ. राजेन्द्र सिंह को भविष्य में बाहर से दवाएं न मंगाने की हिदायत देते हुए बाजार से खरीदी दवा वापस कराई और स्टोरकीपर विकास यादव की दो वेतन वृद्धियां रोकने का आदेश दिया। उन्होंने अल्ट्रासाउण्ड और एक्स-रे की दो-दो मशीनें होने के बावजूद मरीजों को एक-एक माह की वेटिंग के नम्बर दिए जाने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने डॉ. बी.के. गुप्ता, डॉ. कल्पना जैन की कार्यप्रणाली पर भी अप्रसन्नता जाहिर की। वहीं सिविल अस्पताल मुरार में शिशु गहन चिकित्सा इकाई के निरीक्षण के दौरान डॉ. गोयल को ऊषा कार्यकर्ता मिथलेश राठौर द्वारा एक गर्भवती महिला को निजी चिकित्सालय में डिलेवरी कराने के लिए प्रेरित करने की शिकायत मिली। इस पर उन्होंने ऊषा कार्यकर्ता की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए। वहीं शिशु गहन चिकित्सा इकाई में रेडियो वार्मर में एक साथ दो बच्चें को लिटाने तथा स्टेप डाउन यूनिट बंद रखने के संबंध में प्रभारी चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा। जनपद पंचायत मुरार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सहायक वर्ग-3 श्रीमती रेखा मिश्रा बिना अनुमति के अनुपस्थित मिलीं। इस पर उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने का निर्देश दिया।

Updated : 12 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top