इराक में आईएस ने तीन सौ सरकारी कर्मचारियों की हत्या की

बेरूत। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट एक बार फिर घिनौनी हरकत को अजांम देते हुए इराक के मोसुल शहर में चुनाव आयोग के तीन सौ से अधिक सरकारी कर्मचारियों की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, आईएस की विचारधारा को नहीं मानने और धर्म के अपमान के आरोप में आतंकियों ने सभी कर्मचारियों को एक साथ खड़ा कर गोलियों से भून दिया। इस संबंध में एक इराकी सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आईएस के कब्जे वाले मोसुल में इस घटना को अंजाम दिया गया।
निनेवेह प्रांत में स्थित नेशनल मल्टीट्यूड मिलिशिया के प्रवक्ता महमूद अल-सौर्यी ने बताया कि मृतकों में पचास महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ, इराक के उच्चत्तम चुनाव आयोग प्रमुख द्वारा जारी बयान में कथित तौर पर कहा गया कि उनके कर्मचारियों का एक समूह की मोसुल में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।
आयोग ने अतंरराष्ट्रीय समूह से इराकी लोगों के खिलाफ हो रही हिंसा के मामले में जल्द से जल्द दखल देने की अपील की है। आईएसआईएस ने एक सूची जारी कर बताया कि मोसुल पर कब्जे के बाद से वह 2,070 लोगों की हत्या कर चुका है।