आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना के लिए नई ट्रेन की शुरूआत

नई दिल्ली । दिल्ली से आंध्र प्रदेश एवं नव गठित राज्य तेलंगाना के लिए नई ट्रेन शुरू करने की मांग को पूरा करते हुए आज रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली-विशाखापत्तनम एसीएपी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत की। ये ट्रेन विजयवाडा होते हुए आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना पहुंचेगी ।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रिमोट कंट्रोल ​द्वारा सिग्नल देकर इस नई ट्रेन को विशाखापत्तनम से रवाना किया । इसके लिए रेल भवन एवं विशाखापत्तनम के बीच विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से रिमोट कंट्रोल सिस्टम की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान नई दिल्ली-हैदराबाद आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस का नाम बदलकर उसे नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस करने की भी घोषणा की गई।
इस अवसर पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साथ शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, नागरिक उडडयन मंत्री अशोक गजपति राजू सहित आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना के सांसद भी मौजूद रहे ।

Next Story