अतिथि शिक्षकों की भर्ती में मनमर्जी का आरोप

दतिया। मंगलवार को जन-सुनवाई में कई शिकायतें और आवेदन पहुंचे। जनसुनवाई में अतिथि शिक्षकों ने शिकायत सौंपते हुए बताया कि नवीन शिक्षा सत्र 2015 के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों की जो भर्ती की जा रही है। उसमें मनमर्जी से भर्ती की जा रही है। इसमें पूर्व में कार्यरत अनुभवी अतिथि शिक्षकों को नहीं लिया जा रहा है।
अतिथि शिक्षकों ने बताया कि हरीराम दोहरे राजापुर विद्यालय में संस्कृत विषय के अतिथि शिक्षक थे वही महेश चौरसिया राजापुर कला समूह अतिथि शिक्षक थे, इन्हें इस सत्र में भर्ती किया जा रहा है। वही श्रीमती किरण यादव चार वर्षों से शास.प्राथ.वि.आनंदपुर में अतिथि शिक्षक थी परन्तु वे इस बार उनकी जगह शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष के लड़के को अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। जबकि किरन यादव चार वर्ष से कार्यरत थी।
इसी तरह मोहन लाल अहिरवार प्रा.वि.गनेश खेड़ा में को भी इस नवीन सत्र में अतिथि शिक्षक नहीं बनाया गया है। इस तरह के सैकड़ों अतिथि शिक्षक नवीन शिक्षा सत्र में अपनी पदस्थापना के लिए भटक रहे हंै। उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। अपर कलेक्टर पीएस जाटव ने संबंधित विभाग को जांच हेतु आवेदन दिया साथ ही उन्होंने अन्य आवेदनों पर अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भास्कर लाक्षाकार, एसडीएम दतिया वीरेन्द्र कटारे सहित अन्य संबधित विभागों अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story