2 साल पहले ही भारत लौटना चाहता था अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम!

2 साल पहले ही भारत लौटना चाहता था अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम!
X

नई दिल्ली | 1993 मुंबई बम धमाके का मुख्‍य आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक नया खुलासा हुआ है | दाऊद इब्राहिम को भारत वापस लाने पर एक खबर सामने आई है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक 2013 में कांग्रेस ने दाऊद को वापस लाने पर विचार किया था। अखबार के मुताबिक एक बड़े वकील और कांग्रेस नेता ने दाऊद की वापसी पर चर्चा की थी लेकिन उनसे कहा गया कि दाऊद का मुद्दा हॉट पटेटो जैसा है जिसको हाथ नहीं लगाया जाना चाहिए। उनसे कहा गया कि दाऊद की शर्तों पर केस चलाना मुश्किल है। हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से इन खबरों का खंडन किया गया है। कांग्रेस नेता और वकील ने कांग्रेस आलाकमान को कहा था कि दाऊद वापस लौटना चाहता है और वह कानूनी प्रक्रिया का सामना करने को तैयार है। दाऊद की वापसी के इस ऑफर पर पार्टी में सर्वोच्च स्तर पर विचार किया गया था। पीएम मनमोहन सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के बीच भी इसको लेकर बातचीत हुई थी। इस मामले पर मेनन से तो बात नहीं हो सकी लेकिन मनमोहन सिंह की ओर से कहा गया कि इस मुद्दे पर कभी कोई ऐसी चर्चा नहीं हुई थी। खबर के मुताबिक दाऊद किडनी की बीमारी से पीड़ित था और अपने पूरे परिवार के साथ भारत वापस लौटना चाहता था।

Next Story