रात भर गुल रहती है बिजली, लोग परेशान
अशोकनगर। शहर की पिछड़ी कालोनियों में बिजली समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसी कालोनी में शुमार शंकर कालोनी, नहर कालोनी, त्रिलोकपुरी कालोनी आदि मेंं बिजली की समस्या दिन में ही नही बल्कि रात के समय भी भी गुल रहने लगी है। इस कारण से इन पिछड़ी कालोनियों में निवासरत लोगों के सामने बिजली की समस्या बिकराल होने लगी है। बिजली समस्या के संबंध में कई बार इन कालोनियों के उपभोक्ताओं ने बिजली कम्पनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से शिकायतें की तो एक या दो दिन तो व्यवस्था में सुधार दिखता है। जैसे ही एक दो दिन बीते तो फिर से यहां ऐसी ही समस्या सामने आने लगती है। शुक्रवार की देर नहर कालोनी में देर रात गुल हुई बिजली सुबह तक नही आई। इसी तरह शनिवार की रात को शंकरकालोनी और त्रिलोक पुरी कालोनी में बिजली गुल रहने की परेशानी से रहवासी परेशान रहे। इसी तरह रविवार की देर को भी बिजली रात में कई घण्टों के लिए गुल रही। इन वार्डों और कालोनी में बार-बार बिजली गुल रहने के कारण जहां उपभोक्ताओं को अंधेरे बारिश के मौसम जहरीले कीड़े घरों में आने का डर बना रहता है।
केबिल से हो रहा फाल्ट:
इन कालोनियों में बिजली समस्या की मैन जड़ बिजली केबिल को बताया जा रहा है। देर रात होते ही घरों में बिजली खपत का दबाव बढ़ते ही बिजली खंभोंं पर आतिशबाजी की तरह आवाज आना शुरू हो जाती है। इस कारण से आसपास के कई घरों की बिजली गुल हो जाती है। ज्ञात रहे शहर में बिजली कम्पनी द्वारा एपीडीपीआर योजना के तहत खंभे शिफ्ट करके बिजली की एलटी लाइन पर लगे तारों को उतारकर केबिल बिछाई गई थी। ये केबिल ज्यादा दिन नही टिकी और बार-बार लोगों को परेशानी बढ़ रही है।