बारुद के ढेर पर बैठा हुआ है गुना

गुना। पहले शहर के बोहरा मस्जिद क्षेत्र और फिर राघौगढ़ के पाल मोहल्ले में हुए धमाके की घटनाओं को लेकर विश्व हिन्दू परिषद लामबंद हो गई है। इसको लेकर विहिप ने जिला प्रशासन को आज एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि गुना बारुद के ढेर पर बैठा हुआ है। जिले में 2 घटनाएं हाल ही में सामने आई है और इससे पहले ही धमाकों से गुना दहलता रहा है। ज्ञापन में विस्फोटक सामग्री का निर्माण करने वाले लोगों को सूचीबद्ध करने और अवैध रूप से पटाखों का निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को प्रमुखता से उठाया गया है। विहिप के सुरेश शर्मा ने बताया कि लगातार हो रहीं घटनाएं लोगों में दहशत पैदा कर रहीं है। इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जोरदार नारेबाजी भी की। इस दौरान बड़ी संख्या में विहिप के कार्यकर्ता मौजूद थे।
ज्ञापन में शामिल मांगे
- पटाखों का निर्माण रहवासी क्षेत्रों में किया जा रहा है, इस पर स्थाई रोक लगाई जाकर गैर लायसेंसी पटाखा निर्माताओं पर कार्रवाई की जाए।
- राघौगढ़ में हुई जिले की यह दूसरी घटना है, इसके बाद भी पुलिस ने पटाखा निर्माताओं को निर्देश जारी नहीं किए हैं।
- जिनके पास लायसेंस नहीं हैं, पुलिस गिरफ्तार करे और लायसेंसी विक्रेताओं को शहर से बाहर कारोबार संचालित करने के निर्देश दिए जाएं।
- इन घटनाओं के तार दूसरी किसी गतिविधियों से तो नहीं जुड़े हैं, इसकी भी विस्तृत जांच कराई जाए।
- दोनों ही घटनाएं गुना के क्षेत्र विशेष में हुई हैं, इस तथ्य को भी प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए।