इराक में कार बम धमाका, 42 लोगों की मौत

बग़दाद। इराक़ के दियाला प्रान्त में दो कार बम धमाकों में 42 लोगों की मौत हो गई और 85 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
इराक़ी पुलिस ने बताया है कि यह धमाका सोमवार की रात प्रान्त की राजधानी बाक़ूबा में हुआ जो राजधानी बगदाद से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसमें 35 लोग मारे गए और 72 अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका है जबकि अन्य रिपोर्टों में मरने वालों की संख्या 54 बताई गई है।
वहीं, इराक़ी अधिकारियों ने बताया कि दूसरा विस्फोट दियाला के ही एक गांव कनआन में हुआ जिसमें कम से कम 7 लोगों की जानें चली गई और 15 अन्य घायल हो गए। इराक़ में इस प्रकार के हमले आईएसआईएल के आतंकवादी करते रहते हैं।
Next Story