आतंकियों की खोज के लिए तलाशी अभियान

नई दिल्ली। कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है और आतंकियों की खोज की जा रही है। जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। पुलवामा जिले के रत्नीपुरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान वहां छुपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में आतंकियों को जवाब देने के साथ ही तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Next Story