आज जेल भरो सत्याग्रह करेंगे आउट सोर्सिंग कर्मचारी

आज जेल भरो सत्याग्रह करेंगे आउट सोर्सिंग कर्मचारी

ग्वालियर। म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी से हटाए गए आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की वापसी की मांग को लेकर मोतीझील स्थित मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर भारतीय मजदूर संघ और आउट सोर्सिंग बिजली कर्मचारी संघ का संयुक्त धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन सातवे दिन भी जारी रहा। संघ ने 11 अगस्त मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे से मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में अंदर घुसकर जेल भरो सत्याग्रह आंदोलन का एलान किया है।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भामसं के विभाग प्रमुख अरविंद मिश्रा ने बताया कि बिना कारण सेवा से पृथक किए गए आउट सोर्सिंग कर्मचारी पिछले सात दिन से धरना-प्रदर्शन और पांच दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं, लेकिन वार्ता के लिए प्रशासन की ओर से अब तक कोई नहीं आया है। अत: प्रशासन को नींद से जगाने के लिए ग्वालियर सहित अंचल भर के करीब पांच सैकड़ा आउट सोर्सिंग कर्मचारी 'मेहनत की रोटी दो या जेल की रोटी दोÓ आंदोलन के तहत मंगलवार को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में अंदर घुसकर जेल भरो सत्याग्रह करेंगे। आउट सोर्सिंग बिजली कर्मचारी संघ के संयोजक लक्ष्मण सिंह बघेल ने सेवा से पृथक किए गए सभी कर्मचारियों से आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
प्रशासन ने नहीं कराई प्रबंध संचालक से बात:- आंदोलनरत आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने सोमवार को ग्वालियर आए म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक विवेक पोरवाल और मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करने का एलान किया था, लेकिन जिला प्रशासन के आश्वासन पर घेराव स्थगित कर दिया गया। भामसं के विभाग प्रमुख श्री मिश्रा ने बताया कि दूरभाष पर हुई बातचीत में कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने संघ के प्रतिनिधि मंडल की प्रबंध संचालक श्री पोरवाल से बातचीत कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन प्रशासन ने बातचीत नहीं कराई। इससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
हटाए गए कर्मचारियों ने सहायक लाइनमैन के साथ की मारपीट:- बिजली कम्पनी से हटाए गए आउट सोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा नए आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को धमकाने और बिजली कम्पनी के मैदानी कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। विद्युत वितरण कम्पनी शहर वृत्त के अधिकारियों ने बताया कि सेवा से पृथक किए गए आउट सोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे बहोड़ापुर में विद्युत लाइन के संधारण कार्य के दौरान सहायक लाइनमैन दौलतराम सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई, जिसकी शिकायत बहोड़ापुर थाने में दर्ज कराई गई है, लेकिन मारपीट करने वालों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। यही नहीं, उक्त कर्मचारियों द्वारा ज्यूपीटर सिक्यूरिटी कम्पनी के माध्यम से रखे गए नए आउट सोर्सिंग कर्मचारियों खासकर मीटर रीडरों को भी धमकाया जा रहा है। इस कारण कई मीटर रीडर डरे हुए हैं और वे अपना काम नहीं कर पा रहे हैं।
इनका कहना है

'सेवा से पृथक किए गए आउट सोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा बहोड़ापुर में न केवल हमारे कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई अपितु ज्यूपीटर सिक्यूरिटी कम्पनी की ओर से रखे गए मीटर रीडरों को भी डराया-धमकाया जा रहा है। इस कारण भयवश कई मीटर रीडर काम पर नहीं आ रहे हैं।'
संदीप कालरा
कार्यपालन यंत्री, नगर संभाग उत्तर
म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी

'सेवा से पृथक किए गए आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने न तो किसी की मारपीट की है और न ही किसी को धमकाया है। वे शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। बिजली कम्पनी हमारे आंदोलन को कमजोर करने के लिए षडय़ंत्र कर रही है। इसी उद्देश्य से पुलिस में मारपीट की झूठी शिकायत की गई है।'

अरविंद मिश्रा
विभाग प्रमुख
भारतीय मजदूर संघ

Next Story