Home > Archived > राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता नवम्बर में भाविप का बड़ा आयोजन है यह

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता नवम्बर में भाविप का बड़ा आयोजन है यह

ग्वालियर, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय गीतों से सजे तराने नवम्बर माह में दो दिन तक ग्वालियर में गूंजेंगे। अवसर होगा भारत विकास परिषद की 41वीं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का। यह आयोजन 20 व 21 नवम्बर को आईटीएम विश्वविद्यालय परिसर में सम्पन्न होगा। इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर की ख्यातिनाम हस्तियों के आने की भी संभावना है।
भाविप के मध्य भारत (उत्तर) प्रांत के अध्यक्ष डॉ. एस.बी. शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि इस राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता के संयोजक की जिम्मेदारी समाजसेवी विष्णु जैन को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में देश भर के 50 प्रांतों से करीब इतने ही दलों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगी दल और उनके साथ आने वाले प्रशिक्षकों को मिलाकर करीब एक हजार लोग प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दिखाएंगे। इन सबके खाने और ठहरने की व्यवस्था आईटीएम परिसर में ही की गई है।

कड़ी प्रतिस्पर्धा से आते हैं दल

भाविप के राष्ट्रीय पदाधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने से पहले समूह गान वाले दलों को शाखा फिर प्रांत स्तर पर अपने सुर और साज का लोहा मनवाना पड़ता है। इसके बाद ही विजेता दल का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाता है। ग्वालियर में होने वाली प्रतियोगिता में देश भर के प्रतियोगियों के एक साथ आने से लघु भारत का प्रतिबिंब दिखाई देगा।

Updated : 10 Aug 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top