बस चालक को मारी गोली

भिण्ड। भिण्ड से लहार के लिए जा रही बस को कुछ लोगों ने बाराकला गांव के पास रोक कर चालक को कट्टे से गोली मार दी और बस में सवार महिलाओं के गहने लूटे, जिसकी रिपोर्ट महिलाओं ने देहात थाने में की है।
जानकारी के अनुसार शाम करीब छह बजे भिण्ड से लहार जा रही बस को बाराकलां गांव के पास आरोपी सीलू, भानू, मोनू, सोनू ने रोक लिया और बस चालक मनोज शर्मा के साथ मारपीट करने लगे। जब बस में सवार यात्रियों ने चालक को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने बस में सवार यात्री पूर्व सरपंच रूबी चौहान की सोने की चेन और गुड्डी के कान की झुमकी लूट ली। इतना ही नहीं मामला बढऩे पर आरोपियों ने मनोज शर्मा को कट्टे से गोली मार दी, जो उसके दांए हाथ में जा लगी। पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास के मामले सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुरानी रंजिश में मारी है गोली : गाड़ी मालिक शिवकुमार सिंह राजावत ने बताया कि कुछ दिन पहले शीलू पर शराब के लिए रुपए मांगने का मामला दर्ज कराया था। इसी मामले को लेकर आरोपी राजीनामा के लिए दवाब बना रहे थे। राजीनामा ना करने पर उन्होंने इस घटना को अंजाम दे डाला।
इनका कहना है
इस मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला यात्रियों के गहने गायब की बात सामने आई है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
गुलबाग सिंह, सीएसपी भिण्ड