बदमाशों ने सचिव को गोली मारी

पिता पर धारदार हथियार से हमला

शिवपुरी। नरवर कस्बे में बीती रात्रि तीन अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने ग्राम पंचायत सोन्हर में पदस्थ सहायक सचिव श्रीकांत भार्गव के घर में घुसकर वहां कोहराम मचा दिया। एक बदमाश ने कट्टे से श्री भार्गव के सीने में गोली मार दी। उन्हें बचाने आए पिता को भी बदमाशों से धरदार हथियार से घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय सुरेश भार्गव पुत्र स्व. रामस्वरूप भार्गव निवासी महावीर पुरा वार्ड क्र. 10 नरवर अपने पुत्र श्रीकांत भार्गव के साथ निवास करते हैं। रात्रि करीब ढाई से तीन बजे के बीच तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाश छत के रास्ते से उनके घर में घुस आए। एक बदमाश उनकी गैलरी में जाकर खड़ा हो गया जबकि दो बदमाश श्रीकांत के कमरे के पास पहुंचे और उन्हें यह कहकर जगाया कि शोर मत मचाना नहीं तो वह उन्हें गोली मार देंगे। बदमाशों को सामने देख श्रीकांत ने एक बदमाश का हाथ पकड़ लिया। तभी बदमाश ने श्रीकांत को निशाना बनाकर कट्टे से गोली चला दी। गोली श्रीकांत के सीने में जा धंसी। गोली की आवाज सुनकर उसके पिता सुरेश भार्गव और मां कुसुम जाग गईं।
श्रीकांत के पिता जैसे ही उन्हें बचाने के लिए पहुंचे तो पास में खड़े एक बदमाश ने धारदार हथियार से उनके सिर पर वार कर दिया जिससे वह भी अचेत होकर गिर गए। घर में हो-हल्ला होता देख बदमाशों ने मुख्य दरबाजे को खोला और भाग खड़े हुए। रात्रि में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर तुरंत पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और इसके बाद दोनों घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए शिवपुरी रैफर कर दिया जिनका इलाज चल रहा है।

Next Story