जम्मू-कश्मीर राजमार्ग बंद: अमरनाथ यात्री सहित कई लोग फंसे
जम्मू | जम्मू-कश्मीर में रात भर हुई बारिश की वजह से कई हिस्सों में हुए जबरदस्त भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया, जिसके कारण कश्मीर जा रहे अमरनाथ यात्रियों सहित कई वाहन वहां फंसे हुए हैं।
एसएसपी यातायात (राष्ट्रीय राजमार्ग) संजय कोतवाल ने बताया कि रात भर हुई बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास कई जगहों पर भूस्खलन होने से इसे बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर बातोत के पास अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के काफिले को भी रोका गया है। कोतवाल ने बताया कि यातायात बहाल करने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मी और मशीनें दिन रात काम में जुटे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे कर्मी सड़क पर यातायात बहाल करने के काम में जुटे हैं और हमें उम्मीद है कि कुछ घंटों में राजमार्ग वाहनों के लिए खुल जाएगा।