Home > Archived > रेलगाडिय़ां रद्द यात्री परेशान

रेलगाडिय़ां रद्द यात्री परेशान

ग्वालियर। रोज-रोज गाडिय़ों के रद्द होने से अब यात्री हैरान व परेशान होने लगे हैं। यात्री जिस गाड़ी से यात्रा करने क लिए अपना टिकट आरक्षित करवाते हैं वह पता चलती है कि रद्द हो चुकी है। यात्री अब यह कहते हुए पाए जाते है कि यदि रेलगाड़ी से यात्रा करनी है तो घर से निकलने से पहले गाड़ी की स्थित जांच लें, या फिर स्टेशन पहुंचकर सामान्य टिकट पर जो गाड़ी मिले उससे यात्रा कर लें। वहीं रेलवे अधिकारी इस बात को कहने से बच रहे है कि कब तक रेलगाड़ी की बिगडी़ हुई चाल को सुधार लेंगे। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि माह के अन्त तक गाडिय़ां अपनी रफ्तार पर आ जाएंगी।
यह गाडिय़ा रहेंगीं रदद
ग्वालियर-बरौनी मेल बुधवार से रविवार तक रद्द रहेगी तो बरौनी से ग्वालियर आने वाली गुरूवार से सोमवार तक रद्द रहेगी। वहीं ग्वालियर से गोंडा सुशासन एक्सप्रेस बुधवार को बुढवाल से गोंडा के मध्य रद्द रहेगी तथा मंगलवार से सोमवार तक नई दिल्ल-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं पुणे जम्मूतवी एक्सप्रेस बुधवार को रद्द रहेगी। गुरूवार को पंजाब मेल, शनिवार को छिन्दवारा-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी। सोमवार को पुणे-जम्मूतवी एकसप्रेस, निजामुद्धीन-मयसूर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Updated : 8 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top