पाक ने दी परमाणु बम की धमकी

पाक ने दी परमाणु बम की धमकी
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि युद्ध होने पर वे भारत के खिलाफ परमाणु हथियार इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा, परमाणु हथियार महज शोपीस नहीं हैं, उन्हें इस्तेमाल करने का विकल्प हमेशा उपलब्ध रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि इस समय भारत से लडाई का कोई खतरा नहीं है लेकिन लडाई का खतरा स्थायी होता है।
उन्होंने आगे कहा, हमें प्रार्थना करनी चाहिए कि स्थिति इतनी ना बिगडे कि परमाणु हथियार इस्तेमाल करने पडे। लेकिन अगर ऎसी स्थिति आई तो पाकिस्तानी सेना इन हथियारों को प्रयोग कर सकती है। पाकिस्तान अपनी जमीन की रक्षा करने में पूरी तरह समर्थ है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यह बयान ऎसे समय में आया है जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाक पीएम नवाज शरीफ के बीच रूस के उफा शहर में मुलाकात होने की अटकलें हैं।
ख्वाजा ने भारत पर पाकिस्तानी तालिबान और ब्लूच अलगाववादियों की मदद करने का आरोप भी लगाया। आसिफ ने कहा कि भारत द्वारा तहरीके तालिबान पाकिस्तान और ब्लूच अलगाववादियों की मदद करने के सबूत विश्व मंच पर मुहैया कराए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी पाक भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ पर तालिबान की मदद करने का आरोप लगाता रहा है।

Next Story