Home > Archived > नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए बड़े ऑपरेशन की तैयारी

नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए बड़े ऑपरेशन की तैयारी

नई दिल्ली। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल एक बड़े ऑपरेशन की तैयारी कर रहे है। इस ऑपरेशन का मकसद नक्सलियों की उस अघोषित राजधानी को समाप्त करना है, जहां से नक्सली पिछले कई सालों से देश के खिलाफ अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में होने वाले इस ऑपरेशन के निशाने पर माओवादियों की सबसे ताकतवर बटालियन और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का कमांडर हिडमा होंगे।
सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए जवानों का चयन हो चुका है और करीब छह सौ जवानों को विशेष कमांडो प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत माओवादियों की पूरी लोकेशन पता करने के बाद कमांडो को हेलिकॉप्टर के जरिये जंगलों में उतारा जाएगा। साथ ही ऑपरेशन में यूएवी और ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। प्रस्तावित ऑपरेशन के सूत्रधार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हैं। लगभग 20-25 दिन तक चलने वाले इस अभियान का मकसद नक्सलियों की कमर को तोड़ना है।

Updated : 8 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top