अब तक 85 हजार श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

श्रीनगर। कश्मीर के दक्षिण में स्थित अमरनाथ मंदिर में अब तक 85 हजार श्रृध्दालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। बालताल और पहलगाम आधार शिविर से आज सुबह श्रद्धालुओं का नया जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना हो गया है।
यात्रा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि सुहाने मौसम के बीच बालताल और पहलगाम दोनों मार्गों से यात्रा सुचारू रुप से चल रही है। मौसम विभाग ने आज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 19512 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए और उससे पहले छह जुलाई को 20822 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर अब तक 85007 यात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं । इस बीच कश्मीर के चंदनवाड़ी में गुजरात के आजाद मैदान नेमो आनंद निवासी नरेंद्र भाटी पाटिल (65) को दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई जिन्हे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वर्ष यात्रा के दौरान मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
