Home > Archived > फर्जी दस्तावेज से कराई प्लाट की रजिस्ट्री

फर्जी दस्तावेज से कराई प्लाट की रजिस्ट्री

पति,पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

जबलपुर। गोहलपुर थाना अंतर्गत बधैया मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की फर्जी फोटो और दस्तावेज बनाकर शातिर दम्पति ने प्लाट अपने नाम कराते हुए रजिस्ट्री करा ली। जालसाजी का पता चलते ही प्लाट के असली मालिक ने दोनों के खिलाफ गोहलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी पति, पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बधैया मोहल्ला निवासी अमित सिंह परिहार का चितरंजन वार्ड अहमद नगर में प्लाट नंबर 103 रकवा 348 वर्गफीट का प्लाट पिता यशवंत सिंह के नाम से है। वर्ष 2012 में गुलाम हैदर एवं उसकी पत्नी अंजुम परवीन ने धोखाधड़ी कर अमित के पिता यशवंत की फर्जी फोटो और कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर उक्त प्लाट में से 375 वर्गफीट का भूखंड अपने नाम करा लिया। इस बात की जानकारी लगने पर अमित ने गोहलपुर थाने में शिकायत दी। जांच में मामला सही पाया जाने पर पुलिस ने कल आरोपी गुलाम हैदर एवं अंजुम परवीन के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपी गुलाम हैदर को गिरफ्तार कर फरार अंजुम की तलाश शुरू कर दी है।

Updated : 6 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top