Home > Archived > यूपीएसी परीक्षा का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

यूपीएसी परीक्षा का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

यूपीएसी परीक्षा का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी
X

नई दिल्ली | संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2014 के अंतिम परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। इस बार की परीक्षा में लड़को के मुकाबले लड़कियां आगे हैं। दिल्ली की ईरा सिंघल ने टॉप किया है। लड़कों में सुहर्ष भगत ने टॉप किया।
इस बार की परीक्षा में 1236 उम्मीदवार सफल रहे,जिसमें सामान्य श्रेणी के 590 उम्मीदवार 354 ओबीसी, 194 एससी, 98 एसटी के शामिल है। शीर्ष चार स्थानों पर महिलाओं ने बाजी मारी है जिसमें ईरा सिंघल प्रथम, रेणु राज दूसरे, निधि गुप्ता तीसरे और वंदना राव चौथे स्थान पर हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है जब आयोग ने चार दिनों के अंदर परिणाम घोषित कर दिए।
देश भर के 59 केंद्रों में 2,137 स्थानों पर पिछले साल 24 अगस्त को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। करीब 9.45 लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था और करीब 4.51 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 16,933 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा का आयोजन पिछले साल दिसंबर में किया गया था, जिसमें 16,286 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के नतीजे इस साल 13 मार्च को घोषित किए गए थे। 3,308 लोगों को साक्षात्कार में शामिल होने के योग्य घोषित किया गया। इनमें से 3,303 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए। साक्षात्कार का आयोजन 27 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित किया गया था।

Updated : 4 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top