युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, 2017 में युवाओं को बड़ी भूमिका निभानी होगी
प्रदेश अध्यक्ष राहुल राय ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत
झाँसी। भारतीय युवा कांग्रेस के तत्वावधान में दीनदयाल सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राहुल राय ने की। जिसमें मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा बरार को सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर सम्मानित कर स्वागत किया। जिसमें विशिष्ट अतिथि वीपी सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, राष्ट्रीय महासचिव श्रीनिवासन, पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश महासचिव राहुल सचान, तरूण पटेल, पूर्व विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर, दलजीत सिंह विधायक तिंदवारी आदि मंचासीन रहे।
इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस युवा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी का दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन किया। उन्होने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला व कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से समन्वय बैठा कर चले व कांग्रेस के पदाधिकारी युवाओं को महत्व दें। उन्होने कहा कि 2017 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में युवाओं को बड़ी भूमिका निभानी होगी। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तीन विधान सभाओं मेें युवाओं को टिकट दिया जाए। उन्होने कहा कि राजनीत में युवाओं की भागीदारी पहल होनी चाहिए। देश का भविष्य युवा निर्धारित करता है। देश आज ऐसे लोगों के हाथों चला गया है। जो कि देश के नागरिकों को झूठे सपनों के विमान मेें उठाये चला जा रहा है स्किल डेवलपमेन्ट, जनधन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना के नाम पर गरीबों के पैसों को सरकारी खजाने में भर लिया और उन्हें 6 महिने में उनके खाते में पैसे भेजने का झूठा झांसा देकर देश पर राजनीति शासन कर रहा है।
उन्होने कहा कि एक तरफ लोग बाढ़ और सूखे की चपेट में आकर किसान आत्महत्या कर रहे हैं और प्रधानमंत्री को विदेश यात्राओं का लुफ्त उठा रहे हैं। दूसरी ओर उ.प्र. में साम्प्रदायिक हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। एक बड़ा गरीब तबका रोटी के लिये तरस रहा है और ये खादय सुरक्षा को उ.प्र. में लागू नहीं कर रहे हैं।
कार्यक्रम में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी चन्द्रशेखर तिवारी, इम्तियाज हुसैन, नीता अग्रवाल, पंकज चंदेरिया, दिलीप वर्मा, रवि चौरसिया, शिवकुमार खटीक, अजय पहलवान, अवनीत रावत, अमित राय, महेन्द्र रायकवार, आमोद जैन, अल्तमस, नरेश वर्मा, राज राठौर, सुनील राय, श्वेता तिवारी, शैलजा तिवारी आदि मौजूद रहे। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा बरार, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान समेत तमाम अतिथियों का रेलवे स्टेशन पर भानू सहाय, सुधांशु त्रिपाठी, इदरीश खान आदि ने भी स्वागत किया।
उधर भारतीय युवा कांग्रेस की प्रदेशीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को कार्यवधि में समस्याओं को निस्तारण के लिये आश्वासन दिया तथा बुन्देलखण्ड जोन में भारतीय युवा कांगेे्रस की जो भी लोकसभा, विधानसभा कमेटी में खाली पदों को भरा गया एवं सभी लोकसभा-विधानसभा कमेटियों के विचारों को मंथन किया गया। जिला एवं प्रदेश कांगेे्रस कमेटी और युवा कांग्रेस कमेटी के बीच आपसी संतुलन बनाये रखने की अपील की। जिससे पार्टी को बल प्राप्त हो सके और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता समस्त बुन्देलखण्ड व प्रदेश में अपनी जिम्मेदारियों को सही रूप से कार्यान्वित करे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को उनके आस-पास की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देकर पार्टी को समर्पण साथ ही पदाधिकारियों ने अपने कार्यक्षेत्र में पूरे जोश और ऊर्जा से कार्य करने का प्रण लिया।
इस मौके पर बुन्देलखण्ड प्रांत की प्रदेश कमेटी के पदाधिकारी मनमोहन सिंह, रूपेश भदौरिया, अमित कुमार पाण्डेय, कुतैबा जमा खान, संजय सिंह एवं लोकसभा अध्यक्ष राहुल गुप्ता, प्रशांत कुमार बर्दिया, पंकज सिंह हरिओम, सीमा देवी विधानसभा अध्यक्ष रोहित पटसारिया, दीपक अग्रवाल, किशन गोपाल, नफीश अहमद, रविन्द साहू, प्रियांक दुबे, सद्दाम खान, जहीर अली आदि उपस्थित रहे। नरेन्द्र जतारिया ने समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।