Home > Archived > रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा लिपिक

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा लिपिक

दतिया। पशु चिकित्सालय सेवढ़ा में पदस्थ परिचायक की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने गुरूवार की दोपहर दतिया जिला कार्यालय पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक कार्यालय में पदस्थ स्थापना लिपिक सुनील भार्गव को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है । बाबू द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को लंबे समय से मिल रही थीं।
लोकायुक्त डीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि आवेदक मनोज सिंह यादव जो सेंवढ़ा में पशु अस्पताल में परिचारक के पद पर पदस्थ है। उसने 24 जुलाई को लोकायुक्त कार्यालय में पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त को लिखित शिकायत की थी कि कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सालय दतिया में पदस्थ लिपिक सुनील भार्गव सरसई से स्थानांतरण एवं 42 हजार रूपये का एरियर भुगतान के एवज में उससे आठ हजार रुपये की मांग कर रहा है। इस रिश्वत मांगे जाने के संबंध में हुई दोनों की बातचीत लोकायुक्त टीम ने रिकार्ड कराई। रिकार्ड हुई बातचीत में यह पाया गया कि आरोपी सुनील भार्गव द्वारा मनोज सिंह से रुपये मांगे जा रहे हैं। इसके बाद बुधवार 29 जुलाई को इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और गुरूवार 30 जुलाई को 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

इनका कहना है
पशु चिकित्सालय के कार्यालय में पदस्थ लिपिक सुनील भार्गव ने पशु परिचायक मनोज सिंह यादव से स्थानांतरण व एरियर की राशि निकालने हेतु आठ हजार रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में सुनील भार्गव को गुरूवार को आठ हजार रूपए की राशि लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
सुरेन्द्र शर्मा, डीएसपी लोकायुक्त
मेरा 42 हजार रूपए का एरियर निकल रहा है, जिसको निकालने के लिए व स्थानांतरण के लिए उप संचालक कार्यालय में पदस्थ लिपिक सुनील भार्गव द्वारा आठ हजार रुपये की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत मैंने लोकायुक्त कार्यालय में की थी।
मनोज सिंह यादव, पशु परिचारक सेंवढ़ा

Updated : 31 July 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top